गुमटी से सत्ताईसो रू0 की चोरी

धनबाद : धनबाद थाना क्षेत्र के तेलीपाड़ा साई मंदिर से सटे एक गुमटी से नकद 2700 रू0 की चोरी कर अपराधी फरार हो गये. गुमटी चलाने वाले तेलीपाड़ा निवासी दिनेश साव आज जब सबेरे दुकान खोलने पहुंचे तो पाया गुमटी का छप्पर तोड़ा हुआ

है गुमटी खोलकर समानो का आकलन किया ताक पाया गल्ले में रखा 2700 रू0 गायब है. संचालक ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है.

Web Title : TWENTY SEVEN HUNDRED THEFT FROM SHOP