वार्ड पार्षद ने किया विज्ञान सह गणित प्रदर्शनी का उदघाटन

भूली : भूली आजाद नगर में उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों ने विज्ञान व गणित विषयक प्रदर्शनी में भाग लिया. प्रदर्शनी के उद्घाटन वार्ड 17 के पार्षद प्रतिनिधि हारूण कुरैशी, आसरा वेलफेयर सोसाईटी के सचिव सल्लाउद्दीन खान, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मो. नईम ने संयुक्त रूप से किया.

मौके पर हारूण कुरैशी ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने जिस तरह से मॉडल बना कर प्रदर्शीत किया है वो सराहनीय है. आसरा वेलफेयर सोसाईटी के सचिव सल्लाउद्दीन खान ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रमों से बच्चों का हौसला बढ़ता है, आज हम बच्चों को जिस स्तर की शिक्षा उपलब्ध करायेंगे आगे चल कर ये बच्चे उसी स्तर का समाज निर्माण करेंगे.

साक्षरता मिशन के प्रमुख प्रेरक रेखा शर्मा ने कहा कि विज्ञान व गणित विषयक प्रदर्शनी में बच्चों के द्वारा बनाया गया मॉडल उनके विचारों और सोंच का द्योतक है बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना करती हॅू. भाजपा नेत्री सह समाजसेवी लक्ष्मी देवी ने विज्ञान प्रदर्शनी को लेकर कहा कि समाज के नव निर्माण में बच्चों की भुमिका अहम है क्योंकि यही बच्चे आगे चल कर समाज का निर्माण करते हैं.

आज विज्ञान व गणित जैसे विषय को लेकर बच्चों के प्रतिभा सुखःद अनुभुति कराता है. बच्चे बेहतर प्रदर्शन करें और आगे बढ़े ऐसी कामना करती हॅूं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक नेहरू हेम्ब्रम ने कहा कि विद्यालय के कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों ने प्रदर्शनी में भाग लिया. विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया.

प्रदर्शनी में भाग लेने वाले बच्चों में मुस्कान, नाजिया परवीन, शहजादी परवीन, सवनम परवीन, प्रिति कुमारी, ज्योति कुमारी, अंजली कुमारी, प्रिया कुमारी, सबा परवीन, साजिया परवीन, नेहा परवीन, समा परवीन, ईशा कुमारी, अंजु कुमारी, तरन्नुम परवीन, सावित्री कुमारी, शहनाज परवीन, जीनत परवीन, खुशबू कुमारी, बेली कुमरी, हेना परवीन आदि ने अपने मॉडल्स का प्रदर्शन किया.

मौके पर विद्यालय के देशबंधु विद्यार्थि, मो. असगर अली अंसारी, अनिता टोप्पो, मुन्नी बेगम, सुनील मिश्रा, शिव कुमार, असलम कुरैशी, इम्तियाज अंसरी, अजीज अहमद, हकिमुद्दीन, सुनीला देवी, भारती देवी आदि मौजुद थे.

Web Title : WARD COUNCILLOR INAUGARATED SCIENCE CO MATHEMATICS EXHIBITION AT BHULI