डाक विभाग वाटर वेंडिंग मशीन लगाने की तैयारी में

धनबाद : डाक विभाग की ओर से पांच रूपये में पानी लोगो को मिल पायेगी. पानी भी ऐसा कि पीकर तृप्त हो जाएंगे. इसके लिए आपको पांच रुपए खर्च करने होंगे. दरअसल डाक विभाग लोगों की प्यास बुझाने के लिए वाटर वेंडिंग मशीन लगाने की तैयारी में है. इससे शुद्ध और ठंडा पानी मिलेगा.

डाकघर खाली बोतल या कंटेनर में सिर्फ पांच रुपए में शुद्ध-ठंडा पानी उपलब्ध कराएगा. वरीय डाक अधीक्षक एन सरकार ने बताया कि वेंडिंग मशीन स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसका मकसद लोगों को कम कीमत पर सस्ता और स्वच्छ पानी देना है. कंटेनर में पानी लेने से प्लास्टिक बोतल का उपयोग कम होगा. इससे पर्यावरण संरक्षण भी होगा.

Web Title : WATER VENDING MACHINE WILL INSTALL AT POSTAL DEPARTMENT