कोयला के साथ हाइवा पकड़ाया

धनबाद : पूर्वी झरिया क्षेत्र की बंद 17 नंबर खदान के पास से सोमवार की रात कोयला लदा एक हाइवा पकड़कर भौंरा ओपी पुलिस को सौंप दिया गया. हाइवा से कोयले टपाया जा रहा था. ओपी प्रभारी शंकर उरांव ने थ्री पिट में कार्यरत एटीदेवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक ए सरकार से मामले में जानकारी ली.

प्रबंधक ने पुलिस को बताया कि हाइवा हमारी कंपनी का नहीं है. वर्षा के कारण हम लोगों ने कार्य बंद कर दिया था. तभी कंपनी के एक कर्मी ने वहां एक हाइवा को देखा, उसके चालक से पूछताछ शुरू की तो वह भाग गया, इससे माना जा रहा है कि वाहन में लदा कोयला अवैध है, तब सीआइएसएफ व पुलिस को सूचना दी गई.

भौंरा कोलियरी के पीओ आरएस चौधरी ने कहा कि मामले की जांच विभागीय स्तर से की जाएगी. दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, ट्रक के बारे में पुलिस पड़ताल कर रही है. हाइवा में करीब दस टन कोयला लदा है. हाइवा सरायढेला के चंद्रशेखरका बताया जा रहा है.

 

 

Web Title : WITH COAL HAIWA CAUGHT