फिल्म कार्यशाला का आयोजन

धनबाद : श्रीराम डाल्टन द्वारा 25 मई से 5 जून तक नेतरहाट फ़िल्म वर्कशॉप पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इसका टाइटल आज की सर्वाधिक भयावह समस्या "पानी" रखा गया है. इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात,झारखण्ड व देश के लगभग सभी राज्यों से अनेक लोगों का जमावड़ा प्रारम्भ हो चूका है.

कार्यशाला में भाग लेने एवं नए फिल्मकारों को प्रशिक्षित करने के लिए मुम्बई से ए.आर. रहमान के समकक्ष कंपोजर लेस्ली लेविस एवं पाठशाला, हनुमान जैसी फिल्मों के प्रसिद्ध निर्देशक मिलिंद ऊके का आगमन भी तय है.फ़िल्मकार श्रीराम डाल्टन अपनी पूरी टीम के साथ पिछले कई महीनों से इस मुद्दे एवं कार्यशाला को सफल बनाने हेतु प्रयासरत हैं. जिसका असर आमिर खान द्वारा पानी फाउंडेशन की स्थापना एवम् मन की बात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस मुद्दे को प्राथमिकता देना शामिल है.

Web Title : WORKSHOP HELD ON FILM

Post Tags:

Workshop Film