युवा छात्र जागरण मंच लचर बिजली वयवस्था के खिलाफ करेगी आन्दोलन

धनबाद : धनबाद जिले की लचर बिजली व्यवस्था से अवगत कराने गांधीगिरी के रास्ते युवा छात्र जागरण मंच के कार्यकत्र्ता हाथों में गुलाब का फुल लेकर विधुत जीएम कार्यालय मिश्रीत भवन पहुंचे पर कार्यालय में बिजली जीएम के साथ -साथ उप महाप्रबंधक एवं अन्य कर्मचारी नदारद मिले.

प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई कर रहे शशि शेखर यादव ने कहा कि मंच का यह कार्यक्रम निर्धारित था पूर्व में ही पत्राचार के माध्यम से जीएम को जानकारी दी गई थी बाउजुद आज वे अपने कार्यालय में नही पाये गये.

उन्होने कहा कि वर्तमान में धनबाद की जनता को दिनभर में 3 से 4 घंटे ही बिजली मिल रही है, जब्कि मंच की मांग है कि 24 घंटे में 22 घंटे बिजली जनता को उपलब्ध कराया जाय. उन्होने कहा कि बिजली नही रहने से पढ़ने वाले स्टुडैंट को काफी परेशानी हो रही है बीएर्ड, पार्ट 1, एवं पीजी की परीक्षा सर पर है. अब ऐसे में मंच सड़क पर उतरकर आन्दोलन के लिए बाध्य होगी.

Web Title : YUVA CAHATRA JAGRAN MANCH WILL MOVEMENT AGAINST POWER SYSTEM