जिप अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव नौ जनवरी को

धनबाद : जिलापरिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के साथ प्रखंड प्रमुखों, उप प्रमुखों और उप मुखियाओं के चुनाव की प्रक्रिया आठ जनवरी से शुरू हो जाएगी. आठ जनवरी से प्रमुख, उप प्रमुख और जिप अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव नौ जनवरी को होगा. चुनावी कार्यक्रम पर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के एन झा ने अपनी मुहर लगा दी है.

चुनाव कार्यक्रम की पूरी सूची राज्य चुनाव आयोग के पास स्वीकृति के लिए भेज दी गई है. आयोग से मंजूरी मिलने के बाद सभी निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों, पंचायत समिति सदस्यों और वार्ड सदस्यों को नोटिस भेज कर चुनाव की जानकारी दी जाएगी. जिला पंचायती राज पदाधिकारी शेखर वर्मा ने बताया कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव नौ जनवरी को समाहरणालय सभाकक्ष में होगा. उसी दिन विजयी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को पद की शपथ भी दिलाई जाएगी.

Web Title : ZILA PARISHAD PRESIDENT VICE PRESIDENT ELECTION ON NINETH JANUARY