मोदी की सुरक्षा के कड़े इंतजाम, मंगलवार को आगमन

धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगलवार को बरवड्डा में प्रस्तावित सभा की सफलता की कई स्तरों पर चल रही तैयारियों का नतीजा कल दिखेगा.

एक तरफ जहां भाजपा सुदूर इलाके से लोगों को सभा में आने के लिए प्रेरित कर रही है,

वहीं प्रशासन और सुरक्षा एजेंसी उनकी सुरक्षा में

एक मामूली चूक भी नहीं रहने देना चाहते.

सभा में भीड़ अनुमान से अधिक भी हो सकती है.

इसका अंदेशा प्रशासन को है.

इसलिए सारे बंदोबस्त किए गए हैं.

प्रशासन ने बरवाअड्डा हवाईअड्डा मोदी की सभा तक एसपीजी के हवाले कर दिया है.

एसपीजी के एआइजी राजेश कुमार पूरे ग्रुप के साथ दिल्ली से धनबाद पहुंच गए और उपायुक्त प्रशांत कुमार और पुलिस अधीक्षक हेमंत टोप्पो के साथ हवाइअड्डा का मुआयना किया.

उन्होंने आसपास के इलाके का भ्रमण कर सुरक्षा के कड़े इंतजाम की योजना बनायी.

 

एसपीजी एआइजी ने हवाई अड्डे के पास स्थित विज्ञान विहार कॉलोनी में रहने वाले घर के मालिकों और सदस्यों की सूची ली.

साथ ही उनके वर्तमान पेशे से भी अवगत हुए.

पुलिस के अनुसार बरवाअड्डा हवाईअड्डा इलाके की छत पर एसपीजी तैनात रहेंगे.

वहीं से दूरबीन से निगरानी करेंगे.

छतों पर जिला पुलिस की स्पेशल टीम भी हथियारों के साथ तैनात रहेगी. कोई भी ऐसा घर नहीं होगा, जहां कड़ी सुरक्षा नहीं होगी.

घरों की जांच की जाएगी. एक्सप्लोसिव डिटेक्टर स्निफर डॉग से जांच की जाएगी.

पांच सुरक्षा एजेंसियों के हवाले बरवाअड्डा हवाइअड्डा रहेगा.

आसपास में भी यही सुरक्षा

एजेंसी काम करेगी. इनमें एसपीजी, एनएसजी, सीआरपीएफ, जिला पुलिस व स्पेशल ब्रांच के अधिकारी व जवान होंगे.

मेमको मोड़ से बरवाअड्डा चौक तक नौ दिसंबर को गाड़ियां नहीं चलेगी.

इस रास्ते से लोग पैदल आना जाना करेंगे.

सभा में भाषण सुनने वाले लोगों की जांच की जाएगी.

Web Title : MODI ARRIVING TOMMORROW AT DHANBAD FOR ELECTION COMPAIGN