जसीडीह में अगले माह से आइओएल डिपो

बरवड्डा : नये साल के जनवरी माह से धनबाद का इंडियन आॅयल का डीपो जसीडीह में चालू हो जाएगा.

वह चरणबद्ध शिफ्टिंग होगी.

यह आइओएल के आॅल इंडिया रीटेल हेड इंद्रजीत बोस ने शनिवार को भारत सर्विस स्टेशन में कही.

कहा कि धनबाद में घनी आबादी की जगह में डीपो है.

शिफ्टिंग में समय लगेगा.

जसीडीह में पर्याप्त जगह होने से सुविधा होगी.

कहा कि इंडियन आॅयल मानक भारत स्टेज फोर जल्द ही पूरे देश में लागू किया जायेगा.

इससे प्रदूषण में काफी कमी आयेगी.

पेट्रोलियम के क्षेत्र में निजी कंपनी आने पर कहा कि इंडियन आॅयल पब्लिक सेवा के लिए कटिबद्ध है.

लोगों को अच्छी सेवा मिले इसके लिए कंपनी माप, क्वालिटी और बेहतर बनायेगी. 

इससे पूर्व भारत सर्विस स्टेशन बरवाअड्डा पहुंचने पर झारखंड प्रदेश डीलर पेट्रोलियम एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने उनका स्वागत गुलदस्ता देकर किया.

उनके आगमन पर गजल संध्या का आयोजन किया.

इसमें धनबाद के मशहूर गजल गायक सुशील बवेजा ने , सबको मालूम है मैं शराबी नहीं, मगर कोई पिलाये तो मैं क्या करुं जैसे गजल गाकर सब को मंत्रमुग्ध कर दिया.

इस मौके पर इंडियन आॅयल के जेनरल मेनेजर आरएस दाहीया, डीजीएम नाजमी, प्रतिक चटर्जी, आरएस तुलसी समेत झारखंड व बंगाल के दर्जनों डीलर मौजूद थे.

 

Web Title : NEXT MONTH IOL DEPOT AT JASIDIH