रह-रह कर आसमान निहार रहे थे

धनबाद : सभा स्थल में जमा लोग उत्सुकता वश बार-बार आसमान की ओर सिर्फ इसलिए देख रहे थे कि कहीं मोदी की हेलीकैप्टर दिख जाए.

जैसे ही तीन हैलीकैप्टर को आसमान मे उड़ते देखा लोगों के खुशी के ठिकाने नहीं रहे.

उपर हैलीकैप्टर मंडरा रहा था और नीचे हर-हर मोदी, घर-घर मोदी के नारे लग रहे थे.

Web Title : PEOPLE WERE WATCHING THE SKY