मोदी की सभा में उमड़ा जन सैलाब

धनबाद: प्रधानमंत्री मोदी केा सुनने के लिए बरवडडा हवाई अडडा स्थित लोगों का जनसमूह उमड़ पड़ा.

उन्हें सुनने के लिए धनबाद जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के बाद बोकारो, गिरिडीह क्षेत्र से भी लोग आए थे. पश्चिम बंगाल के आसनसोल, रानीगंज, दुर्गापुर आदि जगहों के भाजपा कार्यकर्ता मोदी की सभा में आए थे.

सभा स्थल पर समय से लोगों ने पहुंचना शुरू कर दिया था.

दूर-दराज से आनेवाले भाजपा कार्यकर्ता सुबह में ही धनबाद आ गए थे.

अपने वाहन को सुरक्षित जगह में खड़ा कर मोदी की प्रतीक्षा में सभा स्थल से बाहर घंटों खड़े रहे.

जैसे ही सभा स्थल में प्रवेश करने का समय आया सभी ग्राउंड में प्रवेश कर गए.

Web Title : MASS INUNDATION IN MODI RALLY AT DHANBAD