चार माह में 12.5 मिलियन टन लक्ष्य

धनबाद : बीसीसीएल को-ऑर्डिनेशन की बैठक सोमवार को कोयला भवन में हुई. इसकी अध्यक्षता बीसीसीएल के सीएमडी टीके लाहिड़ी ने की.

बैठक में अधिकारियों को बताया गया कि चालू वित्तीय वर्ष में कोयले का उत्पादन लक्ष्य 34.5 मिलियन टन था. अब तक 22 मिलियन टन उत्पादन लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका है.

शेष उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बीसीसीएल के पास 4 माह का समय है. सीएमडी टीके लाहिड़ी ने अधिकारियों को चार माह 12.5 मिलियन उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया. 

Web Title : TARGET OF 12.5 MILLION TONNES IN FOUR MONTHS