लव स्टोरी का दुखद अंत

धनबाद: कितने सपने बुने थे दोनों ने मिलकर.

लेकिन, किस्मत खोटा था.

नौबत ऐसी आयी कि प्रेमिका ने बिरसा पुल से दामोदर नदी में कूद कर खुदकशी कर ली.

अटकलें हैं कि प्रेमी भी डूब मरा है.

उसका चप्पल सुदामडीह रेल पुल के पास मिला है.

आसपास के लोगों ने गुरुवार को एक लड़की के बाद एक लड़के को भी पुल से नदी में छलांग लगाते देखा था.

आशंका है कि नदी में छलांग लगानेवाला चंदन कुमार है.

चंदन अंजलि का प्रेमी था.

चासनाला साउथ काॅलोनी में दोनों के प्रेम प्रसंग से विवाद था.

इसे लेकर बुधवार को पंचायती हुई थी.

चंदन ने कसम खायी थी कि वह फिर कभी अंजलि से नहीं मिलेगा.

यही अंत हुआ.

Web Title : SAD END OF LOVE STORY IN DHANBAD