प्ले स्कूल झरिया में शिक्षा का अलख जगाएगी समाधान

धनबाद : शिक्षादान करने वाली स्वयं सेवी संस्था समाधान की साप्ताहिक जांच परीक्षा रविवार को चिल्ड्रेन पार्क में हुई. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त की पत्नी दिव्या देवी मौजूद थी.

जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मनीषा मिंज थी. दोनों अतिथियों ने बच्चों से कई सवाल पूछे और कहा कि बच्चों को देखकर लगता है कि संस्था काफी ईमानदारी से अपना काम कर रही है.

अनुशासन में रहने वाले आशीष, आयुष, विवेक, अशरफ, अमन, निहाल, सार्थक, मनीष, यस्मिन और प्ले स्कूल के लिए भिक्षाटन करने वाली संस्था के आपदा परवीन, तेजन कुमार, मृगेन्द्र सिंह, अविनाश, अमीत, दीपा सिंह, रवींद्र आदि अतिथियों ने सम्मानित किया.

संस्था के चंदन सिंह ने कहा कि 5 सितंबर को प्ले स्कूल शुरू हो जाएगा. मौके पर सुमित, बंटी सिंह, कार्तिक, साहिल आदि उपस्थित थे.

Web Title : SAMADHAN IN FREE EDUCATION IN JHARIA PLAY SCHOOL