झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन का पत्रकार सम्मान समारोह संपन्न

धनबाद : धनबाद स्थित सिंफर आडिटोरियम मे रविवार को पत्रकार सम्मलेन सह सम्मान समारोह रविवार को संपन्न हुआ. सम्मेलन मे तीन महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित हुए. इस कार्यक्रम मे झारखण्ड, बिहार, पश्चिम बंगाल मध्य प्रदेश के करीब पांच सौ प्रतिनिधि सामिल हुए.

कार्यक्रम का आयोजन आईएफडब्लूजे से संबंद्ध झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने किया था. दो सत्रो मे सपन्न हुए इस कार्यक्रम के प्रथम सत्र मे बोकारो विधायक विरंची नारायण,  बोकारो डीआईजी साकेत कुमार, सिंफर के निदेषक डॉ प्रदीप कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के एडीसी संजय कुमार, आईएफडब्लूजे अभीजीत पाण्डेय, शशि भूषण सिंह के हरिओम पाण्डेय, पायोनियर के संपादक अनूपम शषांक आदि मौजूद थे. अध्यक्षता एवं संचालन झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शहनवाज हसन ने किया.

विस के शीतकालीन सत्र मे उठेगा पत्रकारों की सुरक्षा का मुद्दा

अपने संबोधन मे विधायक विरंची नारायण ने कहा कि आज पत्रकारिता जोखिम भरा पड़ा है. प्रदेश के कई हिस्से उग्रवाद प्रभावित हैं इस कारण पत्रकारो के समक्ष सुरक्षा संबंधी कई चुनौतिया आती हैं.

उन्होने पत्रकारो की मांग को कहा कि पत्रकारो की सुरक्षा, पत्रकारो के लिए भूखंड एवं बीमा संबंधित मांगो को विधानसभा के शीतकालीन सत्र मे उठायेंगे.

विधायक श्री नारायण ने कहा कि पत्रकार तभी शोषण से मुक्त होंगे जब मजेठीया आयोग की रिपोर्ट लागू होगी. इस दौरान 5 पत्रकारो का एसोसिएशन द्वारा कराया गया बीमा एवं अनुबंध पत्र उन्होने उक्त पत्रकारो को सौंपा.

निष्पक्षता से अपनें कर्तव्य का निर्वाहन  करे पत्रकार- डीआईजी

सम्मेलन मे मौजूद बोकारो के डीआईजी साकेत कुमार ने कहा कि पत्रकार और पुलिस पर समाज एवं राष्ट्र के महत्वपूर्ण अंग हैं. पुलिस जहा आम जनता की रक्षा मे जुटी रहती हैं. वही पत्रकार जनता प्रशासन एवं सरकार के बीच मध्यस्था करती हैं.

सरकार तक जनता की मांगो को पहुचाती हैं. डीआईजी ने कई उदाहरणो से पत्रकार और पुलिस के बीच आने वाली भ्रांतियो से अवगत कराया. इसके पूर्व जेजेए के प्रदेष अध्यक्ष शहनवाज हसन भी अपने संबोधन मे पत्रकारो को पुलिसिया निशाना बनाने पर चिंता जताया.

इसके जबाव साकेत कुमार ने कहा कि पत्रकार भीड़ का हिस्सा नही बने. अपने दायित्वो का निर्वहन करे. निष्चित रूप से उनपर कोई आच नही आएगी. कार्यक्रम के दौरान डीआईजी ने पाच पत्रकारो को जेजेए द्वारा जारी परिचय पत्र निर्गत किया.

सरकार की कल्याणकारी योजनाओ का लाभ मिलेगा पत्रकारो को

मुख्यमंत्री के एडीसी संजय कुमार ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं. पत्रकारो को सामाजिक सुरक्षा एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओ का लाभ मिले. इसके लिए सरकार प्रयासरत हैं.

मुख्यमंत्री रघुवर दास पत्रकारो से संबंधित कल्याणकारी योजनाओ को लेकर काफी संवेदनशील हैं. दिवंग्त पत्रकारो के आश्रीतो को अनुदान लाभ राशि मिली. उन्होने विश्वास दिलया कि सरकार के माध्यम से जो कुछ भी संभव होगा. पत्रकार हित मे किया जाएगा.

सम्मानित हुए पुलिस कर्मी

सम्मेलन मे जैप 6 के पांच उन पुलिस कर्मियो को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. जिन्होने पत्रकार गढ़वा जिले के संजय पाण्डेय के पिता को रक्तदान किया था.

इन पाचो पुलिस कर्मियो को मुख्यमंत्री के एडीसी संजय कुमार, बोकारो विधायक विरंची नारायण जेजेए के अध्यक्ष शहनवाज हसन ने सम्मानित किया. कार्यक्रम के पूर्व सफल इंडिया के छात्र-छात्रो ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया

सम्मेलन के दूसरे सत्र मे संगठन विस्तार, आईएफडब्लूजे के राजस्थान जैसलमेर मे 23 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन सहित अन्य बिंदुओ पर विचार विमर्ष हुआ. जिल स्तर पर अध्यक्षो ने अपनी समस्याओ को प्रदेश से अवगत कराया.

मौके पर प्रदेश संगठन सचिव दीपक कुमार, प्रदेश सचिव सौकत खान,  धनबाद जिला अध्यक्ष श्रीकांत श्रीवास्तव,  शुशील चोरसिया, स्वरूप मंडल, शुभाशीष राय,  प्रज्जवल भट्टाचार्या, राजकुमार मंडल, बिमल चक्रवर्ती, मुक्तेशवर मिश्र, कमलेश कुमार, सरदार इन्दरजीत सिंह, सुरेश महतो आदि तत्पर थे. धन्यवाद ज्ञापन न्यूज वर्ल्ड के कार्यकारी संपादक अरविंद प्रसाद ने किया.

 

Web Title : JHARKHAND JOURNALISTS ASSOCIATION OF THE JOURNALISTS AWARDED