शक्ति मंदिर में कन्या पूजन के बाद प्रसाद वितरण शुरू

धनबादः शक्ति मंदिर स्थापना दिवस समारोह के दूसरे दिन नौ कुमारी कन्या पूजन के बाद प्रसाद वितरण शुरू हो गया.

करीब 15000 श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रबंध समिति ने प्रसाद की व्यवस्था की थी.

प्रसाद ग्रहण करने के लिए मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई थी.

प्रसाद वितरण दिन के बारह बजे शुरू हुआ जो सायंकाल तक चलता रहा.

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष एसपी सोंधी, सचिव अरूण कुमार भंडारी, राकेश आनन्द, सोमनाथ प्रूथी, एचएस पुनेसर, विनोद आहूजा के अलावे मंदिर के कई आजीवन सदस्य, सैकड़ों सेवादार तथा समस्त कर्मचारी मौजूद थे.

Web Title : SEVERAL TOOK PRASAD IN SHAKTI MANIDIR

Post Tags:

shakti mandir