एसपी ने की क्राइम मीटिंग

धनबाद: इधर हाल के दिनों में विभिन्न इलाकों में लूट-पाट, चोरी और अन्य वारदातों में वृद्धि के बाद शुक्रवार को धनबाद के एसपी हेमंत टोप्पो ने रेगुलर क्राइम मीटिंग की.

नया साल, क्रिसमस और चुनाव परिणाम आदि की संभावनाओं को लेकर चाक-चैबंद सुरक्षा व्यवस्था मीटिंग में विचार किया गया.

मीटिंग में डीएसपी से लेकर सभी स्तर के पदाधिकारी शामिल थे.  

Web Title : SPS CRIME MEETING