शक्ति प्रदर्शन और भिडंत

धनबाद: झरिया और निरसा विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान शक्ति प्रदर्शन और इस दौरान भिडंत में अव्वल रहा.

निरसा में भाजपा और मासस कार्यकर्ताओं के बीच पत्थरबाजी हुई.

वहीं, एक माचन रविदास की मौत विवाद का कारण बना.

मासस ने उसे अपना कार्यकर्ता बताया और भाजपा समर्थकों की पत्थरबाजी में उसे मौत का शिकार बनाया और शुक्रवार को काला दिवस भी मना लिया.

जबकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि वह सांघातिक बीमारी से ग्रस्त था.

उसकी स्वाभाविक मौत हुई है.

भाजपा ने कहा कि मासस ने हमेशा लाश की राजनीति की है.

वह आतंक के बल पर चुनाव जीतना चाहती है.

लेकिन, जनता इस बार उनके आतंक का अपने वोट से भरपूर जवाब देगी.

इधर, धनबाद में भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा का आज रोड शो था.

करीब बीस किमी तक रोड शो हुआ.

सरायढेला से हर प्रमुख सड़क होते पुटकी, मुनीडीह तक. झरिया में भाजपा के संजीव सिंह का रोड शो था.

Web Title : TUSSLE OF MUSSLE POWER