11 करोड़ रुपए की सड़क दो महीने भी नहीं टिकी

धनबाद : बरसात में 11 करोड़ रुपए खर्च कर एनएच 32 की मरम्मत की पोल खुलने लगी है.

महज दो महीने में सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने लगे हैं.

मरम्मत कार्य इतना घटिया निकला कि पहली बरसात भी नहीं झेल सका.

गौरतलब है कि जिला परिषद कार्यालय से कपुरिया तक 17 किमी सड़क का काम सात महीनों तक चला था और अप्रैल में पूरा हुआ था.

उसके बाद से अब तक नया बाजार ओवरब्रिज पर ही आधा दर्जन गड्ढे हो गए हैं.

इसके अलावा गया पुल के नीचे, स्टेशन चौक, पुलिस लाइन और सरायढेला में भी एनएच 32 पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं.

असल में एनएच विभाग के अफसरों ने ठेकेदारों के साथ मिलकर निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती है.

अब जब उनसे इस बारे में पूछा जाता है, तो कुछ भी बोलने से इनकार कर देते हैं.

कुछ अफसर लापरवाही से कहते हैं कि गड्ढा हुआ है, तो भरवा देंगे.

ठेकेदार भी यही कहता है.

गौरतलब है कि बुरी तरह से जर्जर हो चुके एनएच 32 को 10 वर्षों के बाद नए सिरे से बनाया गया था.

नौ बार टेंडर होने के बाद ठेकेदार तय हो सका था.

Web Title : 11 CRORE ROAD TWO MONTHS RESTS

Post Tags:

Road