15 से आनंद मेला का आयोजन, देशी से विदेशी सामाग्रियो की रहेगी रेंज

धनबाद : मारवाड़ी महिला समिति सावन की थीम पर 15 जुलाई से आनंद मेले का आयोजन करने जा रही है. होटल सिद्धिविनायक धनसार में मेला लगाने की तैयारी शुरू हो गई है.

आनंद मेला महिलाओं के लिए खास होगा, यहां शृंगार से लेकर डिजाइनर कपड़े एक छत के नीचे आसानी से मिलेंगे. मेले में रांची, बनारस, दिल्ली, भागलपुर और आसनसोल के व्यवसायी अपना स्टॉल लगा रहे हैं.

शनिवार को संवाददाताओं से बात करते हुए समिति की अध्यक्ष अनीता मिश्रा ने बताया कि मेले में 70 स्टॉल लगेंगे. अधिकतर स्टॉलों से खरीदारी करने पर ऑफर दिया जाएगा.

मेला सुबह 11 बजे से रात आठ बजे तक खुला रहेगा. मेले का उदघाटन समिति की पूर्व प्रांतिय अध्यक्ष निर्मला तुलस्यान करेंगी. मेले में हर वर्ग के लोगों के लिए समान मौजूद रहेगा.

मेले में देशी से लेकर विदेशी समान तक खरीदा जा सकेगा. विदेशी हैंड बैग, वेस्टर्न कपड़े, घर सजाने के समान आदि मिलेगा. सावन माह को देखते हुए भगवान के पोशाक, साड़ी, ज्वेलरी आदि मौजूद रहेगा.

पूरे आयोजन को लेकर संतोष मोर, संजु डालमिलया, निर्मला तुलस्यान, लीला चौधरी, किरण गोयनका, राज रिटोलिया, सुधा खेतान, अनीता अग्रवाल, उर्मिला गुटगुटिया, विमला बंसल, समिता समेत अन्य सक्रिय हैं.

मेले में दिव्यांग बच्चे स्टॉल लगाएंगे. पहला कदम के इन खास बच्चों को समिति स्टॉल दे रही है. यहां पर इनके द्वारा बनाए गए कलाकृति बेची जाएगी, इनके साथ एकल विद्यालय के बच्चे भी यहां अपने हाथों से बनाए गए सजाने की सामग्रियां बेचेंगे.

Web Title : 15 WILL ORGANIZE ANAND MELA WILL REMAIN FROM FOREIGN TO FOREIGN GOODS RANGE

Post Tags:

Anand Mela