Fraud : एटीएम से 22 हजार की ठगी

बरवाअड्डा़ : धोखे से आधार संख्या एवं एटीएम कार्ड संख्या की जानकारी लेकर 22 हजार रुपये की खरीदारी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है.  इस संबंध में बरवाअड्डा क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी खलील अंसारी ने थाना में शिकायत की है. बताया है कि एसबीआइ राजगंज शाखा में उनका बचत खाता है.
 
गुरुवार को 8962922707 से फोन आया कि आपका एटीएम बंद हो गया है. आप अपना आधार संख्या एवं एटीएम संख्या बतायें. आपका एटीएम चालू हो जायेगा. दोनों संख्या बताने के कुछ ही देर बाद मोबाइल पर मैसेज आया कि मेरे बचत खाते से 22 हजार रुपये की खरीदारी कर ली गयी है.  थाना में सनहा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Web Title : 22 THOUSAND OF ATM FRAUD