कोयलांचल युवा शक्ति संघ ने निशा की मदद के लिए किया भिक्षाटन

धनबाद : धनबाद की बेटी निशा आंखो के कैसर से जुझ रही है. निशा कुमारी के इलाज के लिए तीन लाख की जरूरत है. पुरे धनबाद  से राशि इक्कठा किया जा रहा है. इसी क्रम मे धनबाद के कोयलांचल युवा शक्ति संघ ने धनबाद के विभिन्न क्षेत्रो मे निशा के इलाज के लिए भिक्षाटन किया और लोगों से निशा के इलाज के लिए मदद करने की अपील की. बता दे कि निशा के आंखो मे कैंसर हो गया है. और निशा के इलाज के लिए कोयलांचल युवा शक्ति संघ लोगों से डोर टू डोर जाकर मदद मागेंगी.

Web Title : KOYALANCHAL YUVA SHAKTI SANGH BEGGING FOR HELP NISHA