लोहा लदा टेंपो जब्त, प्राथमिकी दर्ज

धनबाद :  झरिया के कोयरीबांध से पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर लोहा लदा टेंपो संख्या जेएच 10 वी 7333 जब्त किया. टेंपो चालक बनियाहीर निवासी श्रवण पासवान को पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान श्रवण पासवान ने बताया कि उक्त लोहा पाल सोनी और रवि सोनी का है. झरिया पुलिस ने चालक के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पाल सोनी, रवि सोनी, चालक श्रवण पासवान टेंपो के मालिक पर मामला दर्ज कर लिया है.

Web Title : FULL OF IRON TEMPO SEIZEDFIR