साई मंदिर कमिटि ने निकाली प्रभात फेरी

धनबाद : साई मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तिसरे वर्षगाठ को लेकर बेकारबांध साई मंदिर कमिटि की ओर भव्य प्रभात फेरी निकाली गई.

इस प्रभात फेरी में सैकड़ो की संख्या में स्थानीय महिला व पुरूष हाथो में निशान लेकर नगर भम्रण किया. प्रभात फेरी में साई की भव्य पालकी भी निकाली गई.

मौके पर मेयर चन्द्र शेखर अग्रवाल, पुर्व पार्षद मनोरंजन सिंह एवं अन्य प्रबुद्ध जनों ने भी निशान शोभा यात्रा में अपनी सहभागिता दी.

 

प्रभात फेरी बेकारबांध बरटांड़ लुबी सर्कुलर रोड कोर्ट रोड होकर वापस मंदिर स्थल पहुचीं.

जहां सभी भक्तो ने साई के चरणो में निशान अर्पित कियाआयोजकों ने प्रभात फेरी को सफल बनाने में अपनी महत्वपुर्ण भुमिका निभाई.

आयोजनकर्ता आनंद चौरसिया ने बताया कि 24वें साई मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर आल तिसरे चरण की प्रभात फेरी निकाली गई. जिसमें भक्तो का खासा उत्साह देखने को मिला.

उन्होने बताया कि प्रसाद के तौर पर सभी श्रद्धालूओं को एक -एक पौधा दिया जा रहा है ताकि भगवान की तरह ही वे पौधे की भी पुजा करें एवं उसे बड़ा करें चुकि आज पर्यावरण को लेकर हम सभी के बीच एक बड़ी चुनौती है.

Web Title : SAI TEMPLE COMMITTEE TOOK OUT MORNING FERRY