तीन सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन शुरू

धनबाद : झारखण्ड प्रदेश शिक्षा मित्र व पारा शिक्षक संघ ने तीन सूत्री मांगों को लेकर रणधीर वर्मा चौक पर आमरण अनशन शुरू कर दिया है.

संघ के अध्यक्ष अश्विनी कुमार सिंह ने कहा कि मांगों में प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति 2012 का संशोधन करते हुए पूरे राज्य में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया एक ही तिथि को कराने, जिला के टेट पास अभ्यर्थियों को जिला स्तरीय बहाली में प्राथमिकता व मार्च 2014 सहित चार माह का एक साथ भुगतान किया जाना शामिल है.

15 जनवरी 2015 से शुरू हो रही काउंसिलिंग नहीं रोके जाने पर 16 जनवरी को 100 पारा शिक्षक व टेट पास अभ्यर्थी उपायुक्त कार्यालय के सामने आत्मदाह करेंगे.

आमरण अनशन पर करीब 51 अनशनकारी बैठे हैं, जिनके नाम अश्विनी कुमार सिंह, नीरज सिंह, अशोक चक्रवर्ती, शेख सिद्यिकी, प्रसन्न कुमार सिंह, नरेश पांडेय, हरिवंश कुमार सिंह, निसार अहमद, चंदन मोदक, ओमप्रकाश दास, राकेश कुमार, प्रकाश मंडल, अशोक कुमार, कैलाश शर्मा, उमेश्वर राम, विशु महतो, इरफान अहमद, तुलसी महतो, रवीन्द्र कुमार महतो, वासुदेव गोस्वामी आदि हैं.

Web Title : STARTED FAST UNTO DEATH FOR THREE POINT DEMANDS