सोहराय समापन समारोह आयोजित

धनबाद : तेलीपाड़ा व झारखण्ड मैदान में सरना समिति ने सोहराय समापन समारोह का आयोजन किया.

यह पर्व आदिवासी हर्षोल्लास के साथ 14 जनवरी को प्रति वर्ष मनाते हैं.

इस पर्व के अवसर पर वे लोग जंगल में जाकर पशु—पक्षियों का शिकार करते हैं.

इस मौके पर तीर धनुष व गरम जलेबी रेस का आयोजन किया गया. प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता को पुरस्कार में मुर्गा भेंट किया गया.

सिदो—कानो व चांद—भैरव की प्रतिमा बनाकर श्रद्धालुओं ने पूजा—अर्चना किया.

Web Title : SOHRAY CLOSING CEREMONY