अयप्पा मंदिर में पोंगल पारंपरिक हर्षोल्लास से मना

धनबाद : हर वर्ष की भांति इस बार भी जगजीवन नगर स्थित अयप्पा मंदिर में केरल वासियों ने पोंगल त्योहार श्रद्धा भक्तिपूर्वक मनाया.

प्रात: 4 बजे गणप​ति होम से धार्मिक अनुष्ठान की शुरूआत हुई. इसके बाद सुबह में ही कलश पूजा किया गया.

विशेष पूजा के बाद प्रसाद का वितरण हुआ. करीब 3000 श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.

सायं साढ़े पांच बजे सीएमपीएफ शिव मंदिर से गाजे—बाजे के साथ जुलूस निकाला गया.

रात में आठ बजे के करीब आरती व प्रसाद वितरण के साथ ही अनुष्ठान का समापन हो गया.

धनबाद में रहनेवाले करीब पांच सौ केरल वासी इसमें शरीक हुए.

प्रसाद के रूप में केरल के पारंपरिक व्यंजन बनाये गये थे.

अनुष्ठान व दिन भर के कार्यक्रम का आयोजन मुरली धरन, मोहन दास, उदय भानू, मधुसूदन आदि थे.

बीसीसीएल के सीएमडी टीके लाहिड़ी सपत्नीक भगवान का पूजन किया व प्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर पर उन्होंने बीसीसीएल की तरफ से सभी को संक्रांति, पोंगल, लोहड़ी की शुभकामना दी.

Web Title : PONGAL CELEBRATED AT AYYAPPA TEMPLE