फॉल्कन वेलफेयर सोसायटी ने बांटा चुड़ा व कंबल

धनबाद : हर वर्ष की तरह इस साल भी मकर संक्रांति के अवसर पर फॉल्कन वेलफेयर सोसायटी ने हिन्दु मिशन अनाथालय हीरपुर तथा शहर में अन्य जगहों पर जरूरतमंदों के बीच चुड़ा, तिलकुट, मिठाई, कम्बल व गर्म कपड़े का वितरण किया.

वितरण सोसायटी के सचिव तापस राय चौधरी, अध्यक्ष विजय मिश्रा, प्रज्जवल भट्टाचार्य, शिवशंकर महतो, राजीव भट्टाचार्य, डॉ. निराला, तन्द्रा राय चौधरी, देवजानी दत्ता, सुमिता दत्ता, शांता चंद्रा, प्रवीण कुमार के हाथों किया गया.

Web Title : DISTRIBUTED CHUDHA AND BLANKETS AMONG NEEDIES