शक्ति मंदिर में उत्सव और उमंग का पर्व लोहड़‍ी की धूम

धनबाद : शक्ति मंदिर के प्रांगन में आज लोहड़ी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस पावन बेला में पंजाबी समुदाय के लोगों के अलावा सैकड़ो की संख्या लोग इस उत्सव में शामिल हुए.

शाम होते ही लोहड़ी पूजन की सामग्री से विशेष पूजन के साथ लकड़ियों की ढेरी पर सूखे उपले को आग जलाकर लोहड़ी का जश्न मनाया गया.

आग के चारों तरफ लोग गाते-नाचते हुए पर्व मनाया गया.

यह उत्सव को पंजाबी समाज जोशो-उत्साह से मनाता है.

लोहड़ी पूजन करने के बाद उसमें तिल, गुड़, रेवडी एवं मूँगफली का भोग लगाया गया.

इस अवसर पर ढोल की थाप के साथ गिद्दा और भाँगड़ा नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र था.

उपस्तिथ लोग एक-दुसरे, सगे-संबंधी और रिश्तेदार को बधाइयाँ दी.

ढोल-नगाड़ों के साथ जब लोहड़ी के गीत शुरू हुई तो स्त्री-पुरुष, बूढ़े-बच्चे सभी एक स्वर में, ताल में ताल मिलाकर नाचने लगते हैं. ´ओए, होए, होए, बारह वर्षी खडन गया सी, खडके लेआंदा रेवड़ी...,´ इस प्रकार के पंजाबी गाने लोहड़ी की

खुशी में ढेर सारे गीत गाये गए.

 

सभी युवतियां एक दुसरे के हाथों में हाथ डालकर इस पर्व पर आंनादित होकर एक से एक गानों पर नृत्य का आनंद लिया.

इस मौके पर धनबाद के सांसद पी. एन. सिंह, एसपी हेमंत टोप्पो एवं अन्य लोग इस उत्सव का हिस्सा बने. सांसद इस मौके पर काफी उत्साहित दिखे मौक़ा मिलने पर वह ढ़ोल बजाने का मौका नहीं छोड़ा, ढ़ोल बजा कर लोगों का उत्साह दुगना किया.

Web Title : LOHRI CELEBRATED AT SHAKTI MANDIR DHANBAD