केरल समुदाय के लोगो ने मनाया पोंगल पर्व

धनबाद : मकर संक्रांति के मौके पर आज धनबाद के जगजीवन नगर स्थित केरल समुदाय के लोगो द्वारा मकर संक्रांति का पर्व पोंगल के रूप में मनाया गया. इस दरमियान भगवन अयप्पा मंदिर में भाड़ी संख्या में लोगों ने भगवन अयप्पा की पूजार्चना की एवं भगवन अयप्पा के दर्शन की. वही मंदिर कमिटी के उपाध्यक्ष पि. मुरलीधर ने कहा की भगवन अयप्पा का पूजा बड़ी धूम धाम से किया जाता है, प्रत्येक वर्ष चौदह जनवरी को हमलोग ये पर्व मानते आ रहे है, जो केरल के परम्परा अनुसार लगभग 50 वर्षो से ये पर्व को मानते आ रहे है, इसमें किसी की सहयोग की जरुरत नहीं पड़ती है.

अपने कमिटी द्वारा ही इस पर्व का आयोजन किया जाता है, जिसमे लगभग तीन हजार श्रद्धालु पहुँचते है जो सुबह चार बजे से ही पूजा अर्चना शुरु हो जाती है और दोपहर तीन बजे से माहाभोग प्रसाद का लंगर चलता है जो तीन हजार लोगो के अलावे बहार के भी लोग इसमें भाग लेते है साथ ही उन्होंने कहा की भगवन अयप्पा की पूजा रचना से शनि का दोष समाप्त हो जाता है.

Web Title : KERALA COMMUNITY PEOPLE CELEBRATED PONGAL FESTIVAL