हेलमेट वितरण कर लोगों को किया जागरुक

धनबाद : सड़क सुरक्षा के मद्धेनजर रॉटरी क्लब की ओर से आज पूजा टॉकिज के पास कैंप लगाकर आम से लेकर खास उन सभी को मुफ्त में हेलमेट का वितरण किया जो बाईक तो चलाते है पर हेलमेट पहनना जरूरी नहीं समझते. क्लब के इस प्रयास में धनबाद पुलिस की भी भागेदारी रही.

मौके पर उपस्थित हुए सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने बगैर हेलमेट के बाईक चलाने वालो से हेलमेट पहनने की अपील की और उन्हे गुलाब का फुल देकर हेलमेट को इस्तेमाल में लाने हेतू प्रेरित भी किया. रोटेरियन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि कई बार हेलमेट नही होने से दुर्घटना होने पर बाईक सवार की मौते हो जाती है, अगर हेलमेट साथ में हो तो खतरा कम हो जाता है. यह पहल लोगो को इस दिशा में जागरूक करने हेतू उठाया गया कदम है.

Web Title : TRY TO EDUCATE PEOPLE WITH HELMET DISTRIBUTION