अटैची लिफ्टर गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार

धनबाद : अटैची लिफ्टर गिरोह के तीन आरोपी को जी.आर.पी. पुलिस ने धनबाद स्टेशन से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधीयों में एक फैज अहमद बेगुसराय का निवासी है. कोलकाता बीकानेर ट्रेन से सूटकेश लेकर
उतरते वक्त जी.आर.पी. पुलिस द्वरा रागे हाथो पकड़ा गया है.

वहीँ दो अन्य दो अपराधीयो में सतीश कुमार पटना खगौल और एक पूरण सहानी समस्तीपुर का है. इन दोनों अपराधियों को शिप्रा एक्सप्रेस से उतरते वक्त गिरफ्तार किया गया. चोरी हुए बरामद सूटकेस में एक की पहथान कर ली गयी है. जो की अशोक खरे का सूटकेस बताया जा रहा है. गिरफ्त में आए तीनों अपराधी शातिर गिरोह से सम्बन्ध रखता है.

Web Title : THREE CRIMINALS ARRESTED OF BRIEFCASE LIFTER GANG