कोलकर्मी के खाते से 74 हजार साइबर अपराधियों ने उड़ाया

निरसा : सोमवार को निरसा थाना क्षेत्र के कुसुमकानाली गांव के रह्ने वाले कोलकर्मी धरनीधर बाउरी के खाते से साइबर अपराधियों ने 74 हजार 441 रूपये उड़ा लिए. भुक्तभोगी ने इसकी जानकारी बैंक को दी तथा एटीएम लॉक कराया.

धरनीधर बाउरी ने बताया कि सोमवार की दोपहर बेटे किशन बाउरी के मोबाइल संख्या 7280995339 पर फ़ोन आया. जिसने खुद को बैंक मनेजर बताते हुए बैंक एटीएम का पासवर्ड माँगा.

बेटे ने जब पस्वोर्ड नहीं दिया तो उसने एटीएम का नंबर बताकर उसे विशवास में लिया. बेटे ने फिर पासवर्ड बता दिया पासवर्ड मिलते ही अपराधियों ने पांच बार में कुल 74, 441 रुपए खाते से ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से निकासी कर ली.

पैसे निकलने की सुचना जैसे ही मसेज से मिली धरनीधर महतो ने पुलिस को सुचना देते हुए एटीएम को बंद कराया.

Web Title : 74 THOUSAND CYBER CRIMINALS FIRED BY COLOMAKER ACCOUNT