साइबर अपराधियों ने युवक के खाते से उडाये 25 हजार

धनबाद : धनबाद में इन दिनो बात चाहे हत्या की हो या फिर चोरी , लूट तथा चाहे साइबर क्राइम की सभी चीजे आम होती जा रही है.

अपराधी लगातार पुलिस को खड़ी चुनौती देने का काम कर रहा है. ताजा घटना साइबर क्राइम से जुड़ा है, अपने पिता के खाते में जमा रकम की जानकारी लेने एटीएम पहुचे एक युवक को झांसे में लेकर अपराध के गुनाहगारों ने चंद समय में ही उसके खाते से तीन ट्रांजुक्शन में 25 हजार की निकासी कर ली.

पीड़ित युवक ने बैंक मोड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि भूलि ट्रेनिंग स्कूल के समीप रहने वाला रोहन कुमार नामक युवक अपने पिता के खाते में जमा रकम की जानकारी के लिए नया बाजार के एक एटीएम पंहुचा.

दुर्भाग्य से उसका एटीएम काम नहीं कर रहा था. तभी अपराधी की शक्ल में उसके पीछे खड़े एक शख्स मदद के लिए आगे आया.

इतने में युवक का एटीएम काम करने लगा. युवक बैलंस की जानकारी लेने के बाद जाने लगा तभी अपराधी ने एटीएम देते वक्त उसका एटीएम बदल कर हु-ब- हु उसी तरह का एक दूसरा एटीएम उसके हाथों में थमा दिया.

चंद मिनटों में ही युवक के मोबाइल पर तीन ट्रांजुक्शन में 25 हजार की निकासी की जानकारी मिली. फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी है.

Web Title : CYBER CRIMINALS FLY 25000