अभाविप ने की देशद्रोही को फांसी देने की मांग, किया विरोध प्रदर्शन

धनबाद : जेएनयू प्रकरण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की जिला इकाई ने शुक्रवार को शहर में विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने दिन के 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक रणधीर वर्मा चौक को जाम रखा. उन्होंने जेएनयू में देशविरोधी नारा लगाने वालों को अविलंब फांसी देने की मांग की. कार्यकर्ताओं ने डीसी को चार सूत्री मांगों वाला ज्ञापन भी सौंपा.

इसमें एआईएसए और एसएफआई पर प्रतिबंध लगाने, देशद्रोही छात्रों और शिक्षकों पर केस दर्ज कर कार्रवाई करने, देश के सभी विवि में आतंकी और नक्सली घटनाओं में लिप्त या उनका समर्थन करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करने तथा जेएनयू का संचालन सेना के हवाले करने की मांग की गई है.

मार्च में सोनी मिश्रा, कुंदन कुमार, रोहित महतो, मधुसूदन यादव, राहुल कुमार, सुमित प्रमाणिक, अभिषेक सिन्हा आदि शामिल थे.

Web Title : ABVP PROTEST ON JNU ISSUE