समानांतर विकास पर जोर

धनबाद : मुख्यमंत्री व वित्तमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2016-2017 के लिए बजट पेश किया. बजट संतुलित रहा. बजट में कृषि ग्रामीण विकास, महिला विकास एवं महिला सशक्तिकरण पर जोर तथा विभागीय विकास ही प्राथमिकता रही.

इन सबों से इतर गरीबों की योजनाओं को भी प्राथमिकता दी गयी. पहले से चल रही सारी योजनाओं को व वैसे ही चलने दिया. इसमें 'दाल भात योजना' पेंशन योजना, छात्रों के लिए साईकिल योजना भी शामिल हैं,
छात्रवृति योजना में पैसे देने की प्रक्रिया को और आसन बना दिया गया है.

एचआइवी पीड़ित पर भी सरकार की नजर है एवं इन्हें प्रतिमाह 600 रु. पेंशन दी जाएगी. विधवा पेंशन को और वृहत रूप दिया गया है. इसके अंतर्गत 40 वर्ष से अधिक उम्र की सभी विधवाओं को पेंशन दी जाएगी. वहीँ विपक्ष में इस बजट पर तीखी प्रतिक्रया वयक्त की है.


विपक्ष के अनुसार " रघुवर सरकार की बजट वास्तविकता से परे है नही किसानों के लिए है नहीं ही नौजवानों के लिए."



                                                                                                                                                    रवीन्द्र पाठक, पॉलिटिकल कार्टूनिस्ट (सिटी लाइव),धनबाद







































Web Title : FOCUS ON EQI DEVELOPMENT