मुंशी ने महिला मजदुर के साथ की मार-पीट

धनबाद : बाघमारा के बीसीसीएल ब्लाक 2 क्षेत्र के जमुनियां कोल डम्प में एक मजदुर महिला और उसके पति के साथ वही के ही एक मुंशी द्वारा मार-पीट की गई. इस घटना के बाद जमुनियां कोल डम्प के सभी असंगठित मजदुर एक जुट हो कर बाघमारा थाना पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए आरोपी मुंशी की गिरफ्तारी का मांग करने लगे.

पीड़ित महिला ने बताया की जमुनियां कोल डम्प में कोयला चुनने का काम कर रहे थे तभी उधर से मुंशी जी डम्फर ले कर आये तो कोयले को उधर गिराने को बोले तो डम्फर से उतर कर मेरे और मेरे पति के साथ मार-पीट करने लगे, जिसकी शिकायत ले कर हम थाने आये हैं और मांग करते हैं की आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तारी किया जाये.

Web Title : ACCOUNTANT ASSAULT WITH WOMAN WORKER