देवर पर ज्यादती का आरोप, आरोपी गिरफ्तार

धनबाद : झरिया केभागा क्षेत्र में दो बच्चों की मां ने अपने फुफेरे देवर पर ज्यादती करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक शंभू रजक को पकड़ लिया है. वहीं महिला को मेडिकल जांच 164 का बयान कराने की तैयारी में पुलिस है.

गौरतलब है कि विवाहिता अपने पति और दो बच्चों के साथ भागा में रहती है. उसका फुफेरा देवर शंभू रजक बिहार के नालंदा से घूमने की बात कहते हुए भागा आया था. शनिवार की सुबह हाथ सेंकने के बहाने किचन में आ गया. इसी दौरान ज्यादती करने लगा. शोर मचाई तो पति और बच्चे पहुंचे.

वह रिश्ते का हवाला देते हुए भाग निकला था. पुलिस ने उसे छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में आरोपी युवक का कहना है कि एक साल से प्रेम संबंध था. महिला के बुलाने पर ही यहां पर आया था.

 

Web Title : ACCUSATION OF ATROCITY ON BROTHER IN LAW