पांच लाख गबन का आरोप

धनबाद : झरिया लालबाजार निवासी कन्हैया लाल अग्रवाल ने सब्जी पट्टी मेन रोड झरिया निवासी अमित कानोडिया पर पांच लाख रुपये गबन का आरोप लगाया है. उन्होंने इसकी शिकायत झरिया थाना में बुधवार को की. शिकायत में उन्होंने बताया कि अमित को आसनसोल से दुकान का सामान लाने के लिये मंगलवार को पांच लाख रुपए दिए गए थे.

अमित की टेम्पो है, जिससे वह माल लाकर झरिया में देने का काम करता है. अमित टेम्पो चालक नानू वर्मा को साथ लेकर गया था पर आसनसोल में उसे छोड़कर स्वयं फरार हो गया.

Web Title : ACCUSATION OF FIVE LAKHS EMBEZZLEMENT