इलाहाबाद बैंक के ईडीपीओ को तीन वर्ष की सजा

धनबाद : सीबीआई न्यायाधीश कुमार दिनेश की अदालत ने हेराफेरी कर खाताधारी मनोज कुमार के बैंक खाता से 28 लाख रुपए की निकासी करने के मामले में इलाहाबाद बैंक की बैंक मोड़ शाखा के इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग ऑफिसर (ईडीपीओ) विनोद गुलाब राव कोहली को तीन वर्ष की कैद तथा तीन लाख जुर्माना की सजा सुनाई है.

सीबीआई न्यायाधीश कुमार दिनेश की अदालत में बुधवार को मामले की सुनवाई हुई थी. अदालत ने कोहली के बंधपत्र को निरस्त कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. सीबीआई की ओर से पीपी लवकुश ने पैरवी की. सीबीआई ने कोहली के खिलाफ 28 फरवरी 2003 को 28 लाख रुपए की निकासी करने का आरोप लगाया था.

Web Title : ALLAHABAD BANKS EDPO SENTENCED TO THREE YEARS