आमरण अनशन में शामिल युवती की हालत बिगड़ी, कराया अस्पताल में भर्ती

धनबाद : निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ झारखंड अस्मिता जागृति मंच के कार्यकर्ताओं की ओर से जारी अनशन के पांचवे दिन अनशन में शामिल किशोरी की बिगड़ती हालत को देखकर उसे अस्पताल में भर्ती करया गया.

इससे पूर्व एसडीओ कार्यालय के कर्मी शुक्रवार को धनबाद थाने में अनशन को लेकर मामले की शिकायत की थी. कहा गया था की नाबालिग लड़की रात में अकेले धरनास्थल पर पुरुषों के साथ रह रही है और उसकी तबीयत लगातार गिर रही है.

इस शिकायत के बाद धनबाद थाना प्रभारी अखिलेश्वर चौबे देर शाम पुलिस बल के साथ धरना स्थल पर पहुंचे और लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

एसडीओ कार्यालय कर्मियों ने पुलिस को दी गई शिकायत में ये भी बताया रंजीत सिंह परमार का ब्लड शुगर 156 है. पांच दिनों तक भूखा-प्यासा रहने के बाद ऐसा होना संभव नहीं है, सत्यता की जांच पड़ताल कराई जाए.

इसपर रंजीत सिंह परमार ने कहा है कि प्रशासन चाहे अल्ट्रा साउंड करवा ले.यदि उनके पेट में अनाज का एक दाना भी मिल गया तो वे उसी वक्त अपना अनशन समाप्त कर लेंगे

Web Title : THE CONDITION OF THE WOMAN INVOLVED IN THE FAST UNTO DEATH IS WORSE HOSPITALIZED AT THE HOSPITAL