महिला ने पड़ोसी पर लगाया छेड़खानी व चेन छिनने का आरोप, मामला दर्ज

भूली : भूली आजाद नगर अमन सोसाईटी की रहने वाली जिन्नत परवीन ने भूली थाना में पड़ोस के रहने वाले मो. कुरवान उर्फ कुरवा पर घर में घुसकर छेड़खानी करने व गले से सोने का चेन छीनने का आरोप लगाया है. जिन्नत परवीन ने अपने शिकायत में कहा कि मो. कुरवान उर्फ कुरवा ने पहले पानी मांगा पड़ोसी होने के कारण जिन्नत जब पानी लाने घर के अंदर गई तो मो. कुरवान उर्फ कुरवा घर में घुंस आया और दरवाजा लगा कर छेड़खानी करने लगा.

विरोध करने पर मो. कुरवान उर्फ कुरवा ने गला दबाने का प्रयास किया और गले से सोने का चेन छीन कर भाग गया. भूली थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि जिन्नत परवीन ने शिकायत दर्ज कराई है. घटना की जाँच कर उचित कानुनी कार्रवाई की जायेगी. मो. कुरवान उर्फ कुरवा पर उचित कार्रवाई की जायेगी.

Web Title : ACCUSATION OF FLIRTING AND CHAIN SNATCHING ON NEIGHBOR