भूली में नाट्य कार्यशाला का आयोजन

भूली : झारखण्ड सरकार के पर्यटन, खेलकूद, युवा व संस्कृति विभाग के सौजन्य से भूली में 2 फरवरी से 18 फरवरी तक नाट्य कार्यशाला का आयोजन कला निकेतन के नाट्य निदेशक बशिष्ठ प्रसाद सिंहा के देखरेख में किया गया. नाट्य कार्यशाला में बशिष्ठ प्रसाद सिंहा के निर्देशन में नाटक अग्नि व बरखा का मंचन किया जायेगा.

बशिष्ठ प्रसाद सिंहा ने बताया कि नाट्य कार्यशाला में आये बच्चों द्वारा नाटक अग्नि व बरखा को तैयार किया गया है. साथ ही अन्य विद्या में भी कलाकारों ने तैयारी की है. जिसका मंचन 19 फरवरी को सामुदायिक भवन भूली में किया जायेगा.

Web Title : THEATRE WORKSHOP HELD AT BHULI