यौन शोषण करने का आरोप

धनबाद : धनबाद थाना क्षेत्र के गोल्फ ग्राउंड के पास रहने वाली 32 वर्षीय मनिषा सिन्हा ने धनसार थाना में डुमरियाटांड गफुर बस्ती के रहने वाले मो. असलम खान पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने की लिखित शिकायत की है. उसने शिकायत में लिखा है कि 2004 में आरोपी ने उसे बहला-फुसला कर और शादी का झांसा देकर उससे शारीरीक संबंध स्थापित कर लिया.

आरोपी ने पीड़िता को अपनी पत्नी बनाखर रखा है. दोनों को एक लड़की भी हुई. पीड़िता ने आरोप लगाया है आरोपी उससे मारपीट और विभिन्न प्रकार से प्रताड़ित भी करता है. इस संदर्भ में धनसार थाना में 10.4.16 को कांड संख्या 29-16, धारा 376, 417, 109 भा.द.वि. दर्ज कर लिया गया है.

Web Title : ACCUSATION OF SEXUAL HARASSMENT