गुरुदास चटर्जी को दी गई श्रद्धांजलि

धनबाद : गुरुदास चटर्जी के 16 वे शहादत दिवस पर गुरुवार को निरसा प्रखंड के विभिन्न इलाकों से हजारों समर्थक विधायक अरूप चटर्जी के नेतृत्व में दो पहिया और चार पहिया वाहनों से देवली पहुंचकर वेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित की. समर्थक निरसा से देवली तक जुलूस के शक्ल में पहुंचे.

इस दौरान समर्थकों ने अपने चहेते नेता के याद में नारे लगाए.

Web Title : TRIBUTE TO GURUDAS CHATTERJEE AT NIRSA