स्थानीय नीति मुद्दे पर विचार गोष्ठी का आयोजन

धनबाद : गैर राजनैतिक संगठन झारखण्ड अस्मिता जागृति मंच की ओर से गांधी सेवा सदन में राज्य सरकार के दवारा घोषित की गई स्थानीय नीति पर विचार गोष्ठी सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस विचार गोष्ठी में सभी ने एक स्वर से परिभाषित स्थानीय नीति को अपेक्षित एवं झाारखण्ड वासियो के हित में बताया.

मंच के अध्यक्ष रंजीत सिंह परमार ने कहा कि स्थानीय नीति संविधान के अनुछेद 16 के अनुरूप सभी वर्गो को ध्यान में रखकर परिभाषित की गई हैं. स्थानीय नीति के सवाल पर अगर विरोध होता है तो विरोध एक विरोधी होने के नाते विरोध नही होना चाहिए. उन्होने यह भी कहा कि स्थनीय नीति संविधान के अनुरूप बनाई गई है, इसलिए इसमें संशोधन की गुंजाईश नही बचती हैं.

Web Title : DISCUSSION SEMINAR HELD ON LOCAL POLICY ISSUES