टेक्नोलॉजी डे पर सिम्फर में संगोष्ठी का आयोजन

धनबाद : जब समाज में समस्याएं और परेशानियां बढ़ जाती है तब वहां के विद्वान और प्रबुद्ध लोग उसके निराकरण ने लिए एकजुट होकर कार्य करने लगते हैं और उसे दूर करने के बाद शिथिलता आ जाती है लेकिन वैज्ञानिकों को एक अविष्कार के बाद उसरे के लिए प्रयासरत हो जाना चाहिये

भारत में वैज्ञानिको के लिए एक बार फिर से डॉ अब्दुल कलाम की उस सोच से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है जिसमे उन्होंने कहा था कि हमेशा उपर उड़ने की सोचो. जब कोई टेक्नोलॉजी में कोई सम्पन्न देश सहयोग नही कर रहा हो तो खुद से उस टेक्नोलॉजी को डेवलप करने की कसम खाते हुए उसे सफल करने का प्रयास करना चाहिए.

ये तमाम बातें आईआईटी आइएसएम के निदेशक  डॉ डीसी पाणिग्रही ने धनबाद के सिंफर सभागार में कही.

डॉ पाणिग्रही बतौर मुख्य अतिथि  CSIR सिंफर में प्रोधोगिकी दिवस के अवसर पर आयोजित  संगोष्ठी में कही. जिसका विषय टेक्नोलॉजिकल इंटरभेषण इन एनर्जी सिक्युरिटी ऑफ़ इंडिया था .

Web Title : ORGANIZING A ORGANIZING A SEMINAR AT SYMPH ON TECHNOLOGY DAYAT SYMPH ON TECHNOLOGY DAY