बीसीसीएल ने दी बाबा साहब को श्रद्धांजलि

धनबाद : भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) ने डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 125 वीं जयंती कोयला नगर स्थित आदमकद प्रतिमा स्थल पर मनायी.इस अवसर पर एक सभा और माल्यार्पण समारोह का आयोजन किया गया.

जिसमें मुख्य अतिथि के तौर बहराईच (उत्तर प्रदेश) की सांसद साध्वी सावित्री बाई फूले, सदस्य सामाजिक न्याय और अधिकारिता संबंधी स्थाई समिति तथा बी.सी.सी.एल. के प्रभारी अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध निदेशक एन. कुमार, निदेशक (परिचालन) डी.सी. झा, निदेशक (कार्मिक) बी.के. पण्डा, निदेशक (वित्त) के.एस. राजशेखर, महाप्रबन्धक (कार्मिक) सोलोमन कुदादा, उप महाप्रबन्धक (प्रशासन) एस.एन. सिन्हा, उप महाप्रबन्धक (जन सम्पर्क) आर.आर. प्रसाद,  उप महाप्रबन्धक (अधिकारी स्थापना) यू.पी. नारायण, उप महाप्रबन्धक (कर्मचारी स्थापना) बी. सिंह, ए.के. सिंह तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा कोल इण्डिया एससी-एसटी इम्पलाइज एसोसियेशन के संस्थापक आर. एस. राम ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

इस अवसर पर कोयला नगर सामुदायिक केन्द्र में मुख्य अतिथि साध्वी सावित्री बाई फूले तथा एन. कुमार, बी.के. पण्डा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर तथा बाबासाहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की फोटो पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया.

Web Title : BCCL TRIBUTES TO BABA SAHEB