पुलिस पर लगा प्रताड़ित करने का आरोप

धनबाद : सिंदरी थाना क्षेत्र के रहने वाले पूर्णाशिष घोषाल ने सिंदरी थाना के इंस्पेक्टर अखिलेश्वर चौबे पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस पर कार्यवाई की मांग को लेकर धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया.

घोषाल ने कहा कि 15 जनवरी की शाम उनके घर के पास के ही रहने वाले कुछ लोगों द्वारा मामूली सी बात पर उनके साथ मारपीट की गयी. मारपीट के क्रम में घोषाल की हाँथ टूट गयी.

घोषाल द्वारा इसकी सुचना सिंदरी थाना को दी गयी लेकिन पुलिस आरोपियों पर कार्यवाई करने के बजाय घोषाल को ही प्रताड़ित करने लगी. घोषाल ने मांग की है की आरोपियों के ऊपर जल्द से जल्द कार्यवाई हो और आरोपी को सरंक्षण देने वाली पुलिस को अविलम्ब निलंबित किया जाय.

Web Title : ACCUSATION OF TORTURE ON SINDRI POLICE