दुष्कर्म मामले का आरोपी गिरफ्तार

धनबाद : कतरास बाजार के राजबाड़ी रोड बाउरी टोला की एक बालिका को उसके पड़ोस के ही युवक द्वारा बीस दिन पूर्व जबरन ले जाकर दुष्कर्म करने के मामले में पीड़िता के पिता ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है. मौके पर बालिका ने थानेदार परमेश्वर प्रसाद को आपबीती सुनाई. शिकायत पाने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी दिलीप को उसके घर से पकड़ लिया.

पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता के पिता ने कहा है कि दिलीप कई दिन पूर्व उसकी पुत्री को लेकर भाग गया था. इस दौरान युवक ने उसकी पुत्री के साथ ज्यादती की. इस संबंध में पूछे जाने पर थानेदार ने बताया कि शिकायत के आधार पर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

Web Title : ACCUSED ARRESTED IN RAPE CASE